पवार समाज इतिहास (History of Pawar Community)
पवार (परमार / पाँवर / पवार / पोवार / भोयर-पवार, भोयर) समाज इतिहास [History of Pawar (Parmar, Panwar, Pawar, Powar / Ponwar / Bhoyar-Pawar) community] यह किताब लेखक के घर ६० वर्षों में और अनवरत अध्ययन तथा अनुसंधान की फलश्रुति है। प्राप्त प्रमाणो / तथ्यों के आधार पर पवार समाज के इतिहास की रचना साकार हुई है तथा संपूर्ण पुस्तक निम्नांकित अध्यायों में वर्गीकृत की गई है –
१. परमार-पवार वंश उत्पत्ति – अग्निकुंड उत्पत्ति तथा आधुनिक सिद्धांत की समीक्षा दी गई है;
२. परमार-पवार राजवैभव – पूर्वार्ध, उत्तरार्ध परमार काल तथा मराठा काल का राजवैभव लिपिबद्ध किया गया है तथा भर्तुहरी, विक्रमादित्य, भोज एवं जगदेव की संक्षिप्त जीवनी दी गई है;
३. स्थानांतरण तथा विस्तार – पावरों का मालवा से बेनगंगा और वर्धा घाटी तथा मालवा पट्टी में स्थानांतरण, पुनर्वासन एवं विस्तार पर प्रकाश डाला गया है;
४. सामाजिक – सांस्कृतिक परिवेश अंतर्गत बैंनगंगाचल, वर्धाचल तथा मालवांचल पवार समाज का कुल – समूह, भौगोलिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक परिवेश एवं गोत्रों का सटीक दर्शन कराया गया है;
५. हमारी मातृभाषा – पवारी / पोवारी बोली भाषा का स्वरूप, सृजन एवं संवर्धन पर विहंगम दृष्टि दृष्टिक्षेप प्रस्तुत किया गया है ;
६. सामाजिक उत्क्रांती मंच – राष्ट्रीय पवार क्षत्रीय महासभा के गत १२५ वर्षों के सफर एवं कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया गया है तथा
७. इतिहास आधार सामग्री – प्रमुख गैजेट, ग्रंथ, शिलालेख, ताम्रपत्र आदि इतिहास – आधार सामग्री दी है।
अंत में, दो परिशिष्ट : १) बैनगंगा तथा वर्धाचल पवार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा २) पवार जनप्रतिनिधियों की सूचियां दी गई है।